गोरखपुर में बवाल की विदेशी साजिश और संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने पैरामिलिट्री फोर्स की मांग की है। इस आशय का पत्र भी शासन को भेजा है। इसकी जानकारी एडीजी जोन और एडीजी रेंज को भी दी गई है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इस लिहाज से पैरामिलिट्री फोर्स मांगी गई है। नए साल पर बवाल या फिर विवाद कराने की साजिश रची जा रही है। गोरखपुर पुलिस को सूचना मिली है कि जुमे की नमाज के बाद बवाल सुनियोजित साजिश का हिस्सा था। इसी बीच विदेश से आई एक फोन कॉल ने बेचैनी और बढ़ा दी है। जो सूचना दी गई थी, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में और बड़ा बवाल कराने की साजिश रची जा रही है। इसके लिए पड़ोसी देश की मस्जिदों से चंदा जुटाए रहे हैं। गोरखपुर के दो व्यापारियों के नाम से चंदा लिया जा रहा है। अब इन व्यापारियों की तलाश की जा रही है ताकि साजिश की तह से पहुंचा जा सके।
यही नहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान से कुछ लोगों को गोरखपुर भेजकर बवाल कराने की सूचना भी पुलिस को मिली है। अब पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुटी है। इसी लिहाज से एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने पैरामिलिट्री फोर्स की मांग की है। इसकी पुष्टि पुलिस के आला अफसरों ने की है। उनका कहना है कि गोरखपुर में जिस तरह से उपद्रव किया गया, उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। पैरामिलिट्री फोर्स मिली तो सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त हो जाएगी।
गोरखपुर में बवाल की विदेशी साजिश और संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने पैरामिलिट्री फोर्स की मांग की है